7th CPC: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण दिन बीतने के साथ ही बढ़ता चला जा रहा है. इस बीच तेलंगाना (Telangana) में कार्यरत हजारों शिक्षकों को बड़ी सौगात मिली है. हाल ही में राज्य की केसी राव सरकार ने राज्यभर के सरकारी शिक्षण अस्पतालों में काम कर रहे शिक्षकों में बड़ी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में एक आदेश भी पारित किया जा चुका है.
मिली जानकारी के मुताबिक के तेलंगाना के सरकारी शिक्षण अस्पतालों में कार्यरत हजारों शिक्षक लंबे समय से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप वेतन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. तक़रीबन चार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर मुहर लगा दी है. कुछ समय पहले ही राज्य के गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मांग को लेकर हड़ताल करने की चेतावनी दी थी. जबकि कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो चुके है. 7th Pay Commission: सभी श्रेणियों के केंद्रीय कर्मचारियों को मिलते ये महत्वपूर्ण भत्तें, जानें नियम
आदेश के लागू होने के बाद राज्य के सभी शिक्षण अस्पतालों में काम करने वाले 2800 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स की सैलरी 24 फीसदी से 44 फीसदी तक बढ़ गई है. शिक्षकों को चालू महीने से ही सैलरी में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा. सातवें वेतनमान के तहत संशोधित वेतन का भुगतान सितंबर 2020 से नकद में किया जाएगा. हालांकि यह अगले महीने की सैलरी के साथ दिया जाएगा.
आदेश के तहत सहायक प्रोफेसर का वेतन 34 फीसदी, एसोसिएट प्रोफेसर का वेतन 24 फीसदी और प्रोफेसर का वेतन 44 फीसदी बढ़ जाएगा. उधर, राज्य सरकार के इस फैसले का रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर श्रीनिवास ने कहा कि सैलरी में इजाफे से डिग्री लेने वाले नए डॉक्टर अस्पताल में फैकल्टी के रूप में काम करने के लिए प्रोत्साहित होंगे.