पणजी, 5 सितंबर : पुलिस ने उत्तरी गोवा में स्थित स्कूल में नौ वर्षीय छात्र की पिटाई करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार किया.
एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिकाओं ने महज इस बात पर छात्र की पिटाई कर दी थी कि उसने अपनी कॉपी का एक पन्ना फाड़ दिया था. उन्होंने बताया कि यह घटना इस सप्ताह के शुरु की है. यह भी पढ़ें :आज लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के आवास पर जाएंगे जेपी नड्डा, दिलाएंगे भाजपा की सदस्यता
म्हापसा के पुलिस उपाधीक्षक संदेश चोडणकर ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि सुजल गावडे और कनिष्का गाडेकर को छात्र के अभिभावक की ओर से कोलवाल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया गया.