Goa: कोरोना वैक्सीनेशन अभियान खत्म, राज्य की 100 फीसदी आबादी को लगाई गई दोनों डोज
वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter)

पणजी: गोवा (Goa) के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य ने कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीके के लिए पात्र राज्य के 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी 11.66 लाख निवासियों को टीका लगाकर 100 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. 12 से 18 साल के बच्चों के लिए नई वैक्सीन जल्द, DCGI से मांगी कोर्बेवैक्स की मंजूरी

अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के बाद राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय ने अपने सभी कोविड टीकाकरण केन्द्रों को बंद करने और इसे सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है.

गोवा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक डॉक्टर ईरा अल्मेडा ने यहां पत्रकारों से कहा कि राज्य ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पा लिया है. चूंकि प्रक्रिया पूरी हो गई है, राज्य के सभी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों को बंद कर दिया जाएगा और इस कार्यक्रम को सामान्य टीकाकरण अभियान में शामिल कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण जारी रहेगा, लेकिन यह सामान्य टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ चलेगा.

राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान करीब 13 महीने पहले शुरू हुआ था और अब 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त होने के बाद 13 केन्द्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र बोरकर ने कहा कि 11.66 लाख पात्र लोगों के कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘100 फीसदी टीकाकरण का मतलब यह नहीं है कि लोग कोविड रोधी टीका लगवाने आना बंद कर देंगे, क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं जो टीकाकरण के दौरान राज्य से बाहर थे और अब लौटेंगे.’’

उन्होंने कहा कि राज्य में भीषण चक्रवातीय तूफान और मूसलाधार बारिश के दिन भी टीकाकरण निर्बाध रूप से जारी रहा. उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अथक परिश्रम करने वाले टीम के सभी सदस्यों को मैं बधाई देता हूं.’’

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस उपलब्धि पर कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गोवा में 18 साल से ज्यादा आयुवर्ग के सभी वयस्कों के पूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों को बधाई. उनके लगातार समर्थन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिबद्धता के कारण ही 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हो सका है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)