Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया, चार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

गाजियाबाद (उप्र), 27 नवंबर : गाजियाबाद पुलिस ने जिले फरीदनगर कस्बे में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इस बाबत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम ने भोजपुर थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में आज सुबह छापेमारी की थी.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मेरठ के समीर, रिहान और सूरज तथा गाजियाबाद के आर्यन त्यागी के रूप में हुई है. राजा के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की वजह से हथियारों की मांग बढ़ी है और इसी वजह से वे देसी हथियारों का निर्माण कर रहे थे. यह भी पढ़ें : दिल्ली के यूट्यूबर जोड़े के खिलाफ ‘हनीट्रैप’ व उगाही का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने तीन हजार से अधिक देसी तमंचे पांच हजार रुपये से 35 हजार रुपये में बेचने की बात कबूल की.

पुलिस ने .315 बोर के आठ निर्मित व 13 अर्धनिर्मित देसी तमंचे व .32 बोर के दो देसी तमंचे तथा अन्य उपकरण बरामद किए हैं.