मैंगलुरु, 9 अक्टूबर : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के अमतादी में 16 वर्षीय छात्रा के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया . पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोप है कि नाबालिग लड़की को किसी एकांत स्थान में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ सुराग जुटाए हैं.
प्राथमिकी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सात बजे लड़की घर से स्कूल जा रही थी, तभी कार से आए एक व्यक्ति और उसके साथियों ने उसे अगवा कर लिया. पीड़िता को फिलहाल शहर के लेडी गोसचेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस ने अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर अमित शाह के आवास के निकट प्रदर्शन किया
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही सूत्रों ने बताया कि यह भी जानकारी मिली है कि अपराधियों ने लड़की को बह्रमराकूलतू में उतारा और यह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस के मुताबिक भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो कानून के तहत बंतवाल पुलिस थाने में आठ अक्टूबर को मामल दर्ज कर लिया गया है .