G-20 Summit: PM मोदी ने कई नेताओं से मुलाकात की, शी के साथ भेंट ने सबका ध्यान आकृष्ट किया
G-20 Summit (Photo: ANI)

बाली (इंडोनेशिया),16 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हाथ मिलाया. सीमा गतिरोध को लेकर दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया. प्रधानमंत्री ने कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की लेकिन सबसे ज्यादा चिनफिंग के साथ मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा है. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और मेजबान देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की.

औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं होने के बावजूद कई नेताओं को एक दूसरे से मुलाकात का मौका मिला. विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इन मुलाकातों की कई तस्वीरों को पोस्ट किया है. जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. यह भी पढ़ें : G-20 Summit: पीएम मोदी के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और जो बाइडेन की तस्वीरें आई सामने, इस अंदाज में दिखे तीनों नेता

पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘‘बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन नेताओं के लिए विविध मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं.’’ मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिले. एक अन्य तस्वीर में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट के साथ मोदी नजर आए. इसके अलावा प्रधानमंत्री की कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ भी मुलाकात हुई.