जरुरी जानकारी | दिसंबर में ईंधन की खपत 1.84 करोड़ टन पर लगभग स्थिर

नयी दिल्ली, 11 जनवरी देश में ईंधन की खपत दिसंबर, 2021 में लगभग स्थिर रही। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के मद्देनजर कई राज्यों में नए सिरे से अंकुश लगाए गए हैं जिससे आगे ईंधन की मांग और नीचे आ सकती है।

आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2021 में ईंधन की कुल खपत 1.84 करोड़ टन रही। यह दिसंबर, 2020 में 1.83 करोड़ टन थी। परिवहन ईंधन की मांग में वृद्धि के बीच औद्योगिक ईंधन की खपत में गिरावट कुल मांग स्थिर रही है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के आंकड़ों के अनुसार, ईंधन की खपत नवंबर, 2021 की तुलना में दिसंबर के दौरान 7.6 प्रतिशत अधिक रही। हालांकि, यह कोरोना वायरस से पूर्व के स्तर (दिसंबर, 2019) की तुलना में अब भी 2.7 प्रतिशत कम है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के गहरे प्रभाव से अर्थव्यवस्था के उबरने के साथ पिछले महीने के दौरान परिवहन ईंधन की मांग में वृद्धि दर्ज की गई।

वही देश में सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल की खपत सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़कर 73.05 लाख टन हो गई। यह दिसंबर, 2019 में 73.87 लाख टन थी।

इसके अलावा पेट्रोल की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत बढ़कर 28.1 लाख टन पर पहुंच गई। यह दिसंबर, 2019 में 24.7 लाख टन थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)