भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को प्रदेश के उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जो इस साल जेईई (मुख्य) और नीट 2020 परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. इन विद्यार्थियों को कोरोना वायरस महामारी के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा. यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए परीक्षार्थी को 181 पर कॉल या मध्यप्रदेश ई-पास पोर्टल पर संपर्क कर रजिस्टर करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा का दिनांक और स्थान (कहां से कहां) का उल्लेख करना होगा। संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा. अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी यदि चाहें तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. यह भी पढ़े-NEET-JEE 2020 Exams 2020: JEE और NEET के छात्रों को कोरोना महामारी के साथ सता रहा है परीक्षा केंद्र तक परिवहन का अभाव और बाढ़ का डर
ANI का ट्वीट-
निशुल्क परिवहन व्यवस्था के लिए परीक्षार्थी को मध्य प्रदेश के पोर्टल पर रजिस्टर कराना होगा। अगर परीक्षार्थी चाहे तो अपने साथ एक सहयोगी को भी निशुल्क ले जा सकेंगे: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #NEETJEE https://t.co/WeTLVJ6UI9 pic.twitter.com/heDGUCbNuA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2020
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा. यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.