FPI ने नंवबर में भारतीय बाजारों में 49553 करोड़ रुपये डाले
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स; फ़ाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) (FPI) ने इस महीने में अब तक भारतीय बाजारों में 49,553 करोड़ रुपये डाले हैं. उच्च तरलता की स्थिति तथा अमेरिका (America) के राष्ट्रपति चुनावों को लेकर असमंजस दूर होने के बाद वैश्विक संकेतक बेहतर हुए हैं, जिससे भारतीय बाजारों में एफपीआई का निवेश बढ़ा है. एफपीआई ने 3 से 20 नवंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 44,378 करोड़ रुपये तथा ऋण या बांड बाजार में 5,175 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस तरह का उनका कुल निवेश 49,553 करोड़ रुपये रहा है. अक्टूबर में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 22,033 करोड़ रुपये डाले थे.

ग्रो के सह-संस्थापक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) (COO) हर्ष जैन (Harsh Jain) ने कहा कि तरलता की स्थिति बेहतर रहने और वैश्विक संकेतकों में सुधार से एफपीआई का भारतीय बाजारों में निवेश बढ़ा है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर असमंजस दूर होने के बाद एफपीआई निवेश बढ़ा रहे है.

यह भी पढ़े:  निर्मला सीतारमण ने कहा-भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर और FPI के कैपिटल गेन्स से सरचार्ज खत्म होगा, जानिए 10 बड़ी बातें.

इसी तरह की राय जताते हुए कोटक (Kotak) सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-प्रमुख बुनियादी शोध-पीसीजी (PCG) रुस्मिक ओझा (Roosmik Ojha) ने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के बाद एफपीआई का निवेश बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर निवेशकों को उम्मीद है कि निकट भविष्य में डॉलर और कमजोर होगा.