विदेश की खबरें | उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर, 14 अक्टूबर पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार को जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ भीषण झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। इस घटना में पांच आतंकवादी भी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया जिसके बाद भीषण झड़प हुई।

अधिकारी ने बताया कि झड़प में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, वहीं पांच आतंकवादी भी मारे गए।

हमलावरों ने पुलिस मुख्यालय परिसर में घुसने का प्रयास किया था।

टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इसमें कई हमलावर शामिल थे।

जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले सभी पांच आतंकवादियों के सफाए के बाद टीटीपी से संबद्ध हमलावरों के खिलाफ अभियान समाप्त हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)