देश की खबरें | पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, 15 अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जल प्रवाह में चार लोग बह गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को पड़ोसी सोलापुर जिले के मोहोल तहसील के एक गांव में भेजा गया, जहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

यह भी पढ़े | WhatsApp डेटा स्टोर करने की अनिवार्य आवश्यकता के बिना भारत में UPI Payment Application को शुरू करने की देता है अनुमति? SC ने याचिका पर सुनवाई के बाद NPCI और RBI को जारी किया नोटिस.

पुणे और उसके पड़ोसी सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में बुधवार को भारी वर्षा हुई, जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।

दौंद पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के खनोटा गांव में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने बुधवार शाम को जलधारा को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में बह गये।

यह भी पढ़े | Zojila Tunnel: पहाड़ में ब्लास्ट के साथ ही शुरू हुआ जोजिला टनल के निर्माण का काम, कारगिल को कश्मीर से जोड़ेगी; गड़करी बोले-लद्दाख, लेह और कश्मीर की अर्थव्यवस्था बदलने में होगा उपयोग.

उन्होंने बताया, ‘‘हमने बृहस्पतिवार सुबह तीन शव बरामद किए और चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है।’’

पुणे में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में बुधवार रात जलजमाव हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बुधवार को 96 मिमी बारिश हुई।

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पुणे और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा की आशंका जतायी है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों से जल-जमाव और पेड़ गिरने को लेकर 35 से 40 फोन कॉल आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘निचले इलाकों में कई जगहों पर जल-जमाव हो गया।’’

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर में, एनडीआरएफ की एक टीम को मोहोल तहसील के एक गाँव में फंसे लोगों को निकालने के लिए भेजा गया है जहाँ बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है,

लगातार बारिश के कारण सड़क के कुछ हिस्सों पर भारी जलजमाव के कारण बुधवार शाम को पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यातायात एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। बाद में पानी के कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई।

सोलापुर के एक अधिकारी ने कहा कि जिले में बुधवार को 79 मिलीमीटर बारिश हुई।

सोलापुर के पंढरपुर शहर में चंद्रभागा नदी के तट पर एक दीवार गिरने से बुधवार को छह लोगों की मौत हो गई थी।

इसके अलावा, जिला आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर में पिछले 24 घंटों में 56 मिमी बारिश हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)