चेक गणराज्य में रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत, 23 घायल: अधिकारी
Road Accident (img: File photo)

गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 23 यात्री घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात प्राग से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में पर्डूबिस शहर में हुई.

गृह मंत्री ने बताया कि यात्री रेलगाड़ी निजी कंपनी ‘रेजियोजेट’ की थी. परिवहन मंत्री मार्टिन कुप्का ने बताया कि प्राग और देश के पूर्वी भाग के बीच प्रमुख रेल लाइन पर परिचालन को बंद करना पड़ा है,अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन भारत की यात्रा पर जाएंगे: व्हाइट हाउस

प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने दुर्घटना को एक बड़ी त्रासदी बताया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.