पुडुचेरी, 29 मई संघ शासित क्षेत्र पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई।
सभी चारों मरीजों का यहां सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: गर्मी से बेहाल जनता, सीहोर में पानी की तलाश के लिए 2 किलोमीटर दूर जा रहे लोग.
स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अन्य तीन क्षेत्रों- कराईकल, यनम और माहे में अभी तक संक्रमण का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।
बृहस्पतिवार को पुडुचेरी और माहे क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों से नौ मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
यह भी पढ़े | कोरोना के प्रकोप के बीच रेलवे की अपील- किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, बुजुर्ग व बच्चे ट्रेन में ना करें सफर.
संक्रमण के इन चार मामलों के सामने आने के बाद संघ शासित क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)