देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत, संक्रमण के 188 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, पांच सितंबर हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आए और इस महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,019 हो गई ।

यह भी पढ़े | Global Times Report: ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर भड़की BJP, कहा- कांग्रेस और चीन के बीच ये कैसा इश्क?.

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ऊना,कांगड़ा, सोलन और मंडी में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई।

राज्य में अभी 1,978 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | COVID-19 Tally: ब्राजील को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, देश में हर दिन सामने आ रहे रिकॉर्ड स्तर केस.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान के मुताबिक, शनिवार को 21 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,941 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)