COVID-19 Tally: ब्राजील को पीछे छोड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, देश में हर दिन सामने आ रहे रिकॉर्ड स्तर केस
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. देश में ये आंकड़ा बढ़कर 4.1 मिलियन तक पहुंच चुका है. लगभग 4.1 मिलियन COVID-19 कोरोना मामलों के साथ भारत अब ब्राजील (Brazil) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गया है. दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब दूसरे स्थान पर है. वर्ल्डोमीटर ट्रैकर के डेटा के अनुसार 40.96 लाख कोरोना ममलों के साथ भारत दूसरे नंबर पर है तो वहीं 64.03 लाख मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. ब्राजील 40.93 लाख मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल 1089 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 40,23,179 हो गया है. 31,07,223 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि मरने वालों की कुल संख्या 69,561 हो गई है. देश में अभी कुल 8,46,395 सक्रिय मामले हैं. यह भी पढ़ें | COVID-19 Testing: कोरोना टेस्टिंग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, बिना डॉक्टर की पर्ची के अब कोई भी करा सकता है कोविड-19 की जांच.

वर्ल्डोमीटर के अनुसारअमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 64 लाख के पार पहुंच गई है और अब तक 1,92,325 लोगों की इससे जान जा चुकी है. भारत में 40.96 लाख के अधिक कोरोना के मामले हैं और अब तक 70,558 लोगों की इससे मौत हुई है. वहीं ब्राजील में अब तक 40.93 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,25,659 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या ब्राजील की संख्या से कम है.

देश के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में बढ़ोतरी भी जारी है. देश में कोरोना टेस्टिंग में भी गति आई है. देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, इस बीच देशभर में अनलॉक 4.0 किया गया है.