COVID-19 Testing: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की बेकाबु होती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए अब भारत सरकार ने कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) रणनीति में बंड़ा बदलाव किया है. पहले जहां डॉक्टर की पर्ची के बिना लोग कोरोना वायरस के लिए अपना टेस्ट नहीं करा सकते थे, लेकिन अब अगर आप कोविड-19 टेस्टिंग (COVID-19 Testing) करना चाहते हैं तो इसके लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोविड-19 टेस्टिंग एडवाइजरी अपडेट की है, जिसके अनुसार लोगों के लिए ऑन डिमांड परीक्षण (On Demand Testing) की सुविधा दी जा रही है यानी अब लोग डॉक्टरी की पर्ची के बिना ही कोविड-19 टेस्ट करा सकते हैं. इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो यात्रा कर रहे हैं और अपना टेस्ट कराना चाहते हैं तो वे ऑन डिमांड कोविड-19 की जांच करा सकते हैं.
दरअसल, अब तक देश में जिला चिकित्साधिकारी के आदेश, किसी डॉक्टर की पर्ची या इलाकों में प्रशासन द्वारा रैंडम जांच के दौरान ही कोविड-19 के लिए टेस्ट कराया जा सकता था, लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 टेस्टिंग में किए गए इस बदलाव के बाद कोई भी डॉक्टर की पर्ची के बिना ऑन डिमांड कोरोना की जांच करा सकता है.
देखें ट्वीट-
Union Health Ministry updates advisory on #COVID19 testing; introduces ‘on-demand’ testing without a prescription
Individuals who wish to get tested and those undertaking travel can get ‘on-demand’ test pic.twitter.com/aP7ElbfY12
— ANI (@ANI) September 5, 2020
इस आदेश के बाद किसी में कोरोना के लक्षण दिख रहे हों या नहीं, अगर वो चाहें तो अपनी जांच करा सकते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों ने बीते 14 दिनों में कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा की है, उनमें सिम्प्टमैटिक के अलावा भी सभी लोगों की जांच की जाएगी. किसी दूसरे राज्य या दूसरे देशों की यात्रा करने वालों के लिए कोविड-19 निगेटिव होना अनिवार्य है. बताया जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और ट्रैकिंग की मदद ली जाएगी. यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण के 86 हजार नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 40 लाख के पार, एक दिन में 1,089 संक्रमितों की हुई मौत
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 लाख के पार हो गया है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 86,432 मामले सामने आए हैं और 1,089 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है, जिनमें 8,46,395 केस अब भी एक्टिव हैं, जबकि 31,07,223 मरीज इलाज के जरिए ठीक हो चुके हैं और अब तक इस संक्रमण के चलते 69,561 मरीजों की मौत हो चुकी है.