चंडीगढ़, 31 जुलाई हरियाणा में शुक्रवार को कोविड-19 से चार और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 711 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,965 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि गुरुग्राम, रोहतक, अंबाला और पानीपत में एक-एक मरीज की मौत हुई।
इसमें बताया गया है कि हरियाणा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 421 हो गई, जिनमें से 131 मरीजों की मौत फरीदाबाद में और 123 की मौत गुरुग्राम में हुई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं, उनमें फरीदाबाद (176), गुरुग्राम (78), अंबाला (48), रोहतक (62), रेवाड़ी (74), पंचकूला (29) और पानीपत (44) शामिल हैं।
उचाराधीन मरीजों की संख्या 6,317 है जबकि 28,227 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 80.73 प्रतिशत है जबकि संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 25 दिन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)