लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग शुक्रवार को भरभरा कर गिर गई हैं. बिल्डिंग गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को दिया. खबर मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचने के बाद मलबे से 5 लोगों को बचाया. बचाए गए लोगों में गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नोएडा पुलिस के अनुसार यह हादसा नोएडा के सेक्टर 11 (Sector-11) स्थित एफ 62 में हुआ है. जहां शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर जाने से उसमें काम करने वाले मजदूर दब गए. जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार आने लगी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ डीसीपी नोएडा, फायर बिग्रेड टीम, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ टीम पहुंच कर मलबे में दबे पांच लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों की मौत हो गई. यह भी पढ़े: गुरुग्राम में गिरी एक चार मंजिला इमारत, 5 से ज्यादा लोग मलबे में दबे, राहत-बचाव के कार्य में जुटी NDRF की टीम
हादसे में दो की मौत:
#UPDATE: 2 people have succumbed to their injuries. Three people are stable and are undergoing treatment: Noida Police on building collapse in Sector-11
— ANI UP (@ANINewsUP) July 31, 2020
पुलिस के मुताबिक हादसे की शिकार इमारत के पिछले हिस्से में सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री चलती है. निर्माण अगले हिस्से में चल रहा था, वही ढहा है. अब तक यह बात सामने आई है कि जब इमारत ढही तो उस वक्त 5 लोग इमारत में थे. इसमें एक निर्माणाधीन इमारत के मालिक की पत्नी और चार मजदूर थे.
वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है. मौके पर अभी भी पुलिस, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं. हादसे को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि सीएम योगी खुद घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने खुद घटना का संज्ञान लेते हुए राहत बचाव के निर्देश दिए हैं.