Ratnagiri Beach Drowning: महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 4 सदस्य समुद्र तट पर डूबे, पुलिस जाँच में जुटी
Credit-(Pixabay)

मुंबई, 19 जुलाई : महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में आरे-वारे समुद्र तट पर शनिवार शाम एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी के अनुसार, यह हादसा शाम छह बजे के करीब हुआ.

मृतकों की पहचान ओसवाल नगर, रत्नागिरी के निवासी जुनैद बशीर काजी (36), उनकी पत्नी जैनब (28) और ठाणे जिले के मुंब्रा में रहने वाले उनके रिश्तेदार उज्मा शमशुद्दीन काजी (18) और उमेरा शमशुद्दीन शेख (20) के रुप में की गई है. यह भी पढ़ें : Odisha Horror: ओडिशा के पुरी जिले में अज्ञात बदमाश नाबालिग को जबरन नदी के किनारे ले गए और पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया, जांच के लिए SIT गठित

एक अधिकारी ने कहा, वे सभी पानी में खड़े होने के दौरान एक बड़े ज्वार में बह गए. अन्य पर्यटकों ने उन्हें डूबते हुए देखा, लेकिन समुद्र की लहरों के कारण वे उनकी मदद नहीं कर सके. पुलिस की टीम ने शव बरामद किए.