Mayurbhanj Road Accidents: ओडिशा के मयूरभंज में सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, तीन घायल
(Photo Credits ANI)

बारीपदा, 30 नवंबर : ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सबसे पहले बड़ादलिमा चौक पर तीन लोगों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

उसने बताया कि इसके बाद दुर्घटनास्थल से भगाने की कोशिश में ट्रक चालक ने बागडेडा में एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार एक दंपति और तिपहिया वाहन के चालक की मौत हो गई. उसने बताया कि एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़ें : कांग्रेस, यूडीएफ को वायनाड भूस्खलन पीड़ितों की मदद के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाना चाहिए: राहुल

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन के साथ घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.