केंट आरओ,करमतारा इंजीनियरिंग सहित चार कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली
3B Films IPO

नयी दिल्ली, 10 जून : जल शोधक कंपनी केंट आरओ सिस्टम्स और करमतारा इंजीनियरिंग समेत चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को दी गई अद्यतन जानकारी के अनुसार, अन्य दो कंपनियां ट्रांसफार्मर घटक विनिर्माता मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज और ‘वाइंडिंग’ उत्पाद विनिर्माता विद्या वायर्स हैं जिन्हें आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है.

अद्यतन जानकारी के अनुसार, चारों कंपनियों ने जनवरी में आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे. इन्हें तीन से छह जून के बीच सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिली. इस बीच, साई इंफिनियम ने चार जून को अपने आईपीओ दस्तावेज वापस ले लिए थे. इन कंपनियों की ओर से दाखिल आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, केंट आरओ सिस्टम्स का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों के एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के 11 साल के शासन में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए: स्मृति ईरानी

करमतारा इंजीनियरिंग का प्रस्तावित आईपीओ 1,350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और प्रवर्तकों के 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का 450 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से नए निर्गम पर आधारित है जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है.

वहीं विद्या वायर्स का आईपीओ 320 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा एक करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है. इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.