मुंबई, 17 अप्रैल : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता खडसे ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जल्द ही वापस भाजपा में चले जाएंगे.
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर खडसे को धमकी दी गई, जिसके बाद उन्होंने जलगांव जिले के मुक्ताई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, फोन करने वाले ने खडसे को धमकी देते समय गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम लिए. अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले का अभी पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: जलगांव में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोग घायल
उन्होंने कहा कि खडसे की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पूर्व मंत्री को इससे पहले भी फोन पर धमकियां मिल चुकी हैं.












QuickLY