मुंबई, 16 जुलाई : बकाया वेतन को लेकर उपजे कथित विवाद में एक पूर्व सहकर्मी ने 41 वर्षीय सुरक्षा गार्ड पर हंसिये से हमला किया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ललित प्रेमसागर तिवारी (26) ने पीड़ित दीपक कल्पनाथ दुबे को निशाना तब बनाया जब वह कांदिवली इलाके की एक इमारत में अपनी ड्यूटी पर था. तिवारी पहले इसी इमारत में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था लेकिन कंपनी ने उसे कथित तौर पर लापरवाही करने और उसके खिलाफ बार-बार शिकायत मिलने के बाद नौकरी से तो निकाला ही, उसका वेतन भी रोक दिया. फिर दीपक दुबे को उसकी जगह काम पर रखा गया था.
तिवारी 13 जुलाई की सुबह इमारत में गया और बकाया वेतन को लेकर दुबे से उसकी तीखी बहस हो गई. अधिकारी ने बताया कि बहस के दौरान उसने अपने बैग से हंसिया निकाला और दुबे के सिर, पैर, पेट और हाथ पर वार कर दिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Nurse Strike Update: महाराष्ट्र में स्वास्थ्य सेवा पड़ सकता है ठप! नर्से एसोसिएशन 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की धमकी; जानें उनकी मांगें
सूचना मिलने पर कांदिवली पुलिस मौके पर पहुंची और दुबे को सरकारी शताब्दी अस्पताल ले गई. तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.













QuickLY