देश की खबरें | पूर्व मुख्यमंत्री देंवेंद्र फड़णवीस ने केंद्र के कृषि विधेयकों की प्रशंसा की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 21 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को कहा कि हाल ही में राज्यसभा से पारित कृषि विधेयकों का किसान नहीं , बल्कि निहित स्वार्थ वाले लोग विरोध कर रहे हैं।

फड़णवीस ने कहा कि कई नेता इस क्षेत्र में अपनी प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए इनका विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Vikas Dubey Encounter: विकास दुबे के राइट हैंड रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी का केस लड़ेगी ब्राह्मण महासभा, परिजनों से मिले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2109 के अपने घोषणापत्र में किसानों को जो आश्वासन दिये थे उन्हें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरा किया।

उन्होंने कहा कि संसद से पारित विधेयकों से किसानों को संविदा कृषि करने एवं कृषि क्षेत्र में निवेश लाने की अनुमति मिलेगी तथा किसानों का बोझ भी घटेगा क्योंकि उसमें कई कर एवं उपकर हटा दिये गये हैं।

यह भी पढ़े | 2 Women Officer On Warships: भारतीय नौसेना की ऐतिहासिक पहल, युद्धपोत पर पहली बार दो महिला अफसरों की तैनाती, जानें कौन है रीति सिंह और कुमुदिनी त्‍यागी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ किसान अब अपनी उपज बिना कोई कर या उपकर चुकाये अपनी पसंद से बेच सकते हैं । ये विधेयक क्रांतिकारी है।’’

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी हमला किया और दावा किया कि शिवसेना का कृषि क्षेत्र पर कोई रूख ही नहीं है और वह किसानों की मांगों एवं अधिकारों को लेकर भ्रमित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)