2 Women Officer On Warships: भारतीय नौसेना की ऐतिहासिक पहल, युद्धपोत पर पहली बार दो महिला अफसरों की तैनाती, जानें कौन है रीति सिंह और कुमुदिनी त्‍यागी
सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह और सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्‍यागी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 21 सितंबर. भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एक ऐतिहासिक पहल की है. इसे लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सब लेफ्टिनेंट कुमिदिनी त्यागी (Sub Lieutenant Kumudini Tyagi) और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह (Sub Lieutenant Riti Singh) को इंडियन नेवी के युद्धपोत के चालक दल के सदस्यों के रूप में तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना का यह कदम कई मायनों में खास है क्योंकि इससे इंडियन नेवी में लैंगिक समानता का एक सीधा मैसेज जाएगा.

बता दें कि इससे पहले भारतीय नौसेना में कई रैंक पर महिला अफसरों की नियुक्ति होती रही है. लेकिन कई वजहों से महिलाओं की लंबे समय से युद्धपोत पर तैनाती नहीं हुई थी. इसके पीछे के कई कारण थे. जिसमें क्रू क्वार्टर में गोपनीयता की कमी सहित अलग से बाथरूम का इंतजाम प्रमुख है.यह भी पढ़े-कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए भारतीय नौसेना ने मुंबई के तट पर किया रिहर्सल, देखें वीडियो

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि भारतीय नौसेना में पहली बार हेलिकॉप्‍टर स्‍ट्रीम में दो महिलाओं को 'ऑब्‍जर्वर्स' (एयरबोर्न टैक्‍टीशियंस) के तौर पर नियुक्त किया गया है. नौसेना ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए 17 अफसरों में से इन कुमुदिनी त्यागी और रीति सिंह पर मुहर लगाई है.

वहीं इस समारोह में चीफ ऑफ स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग) रियर एडमिरल ऐंटनी जॉर्ज ने सभी अफसरों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. साथ ही इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पहली बार महिलाओं की जंगी जहाज पर तैनाती हो रही है.