Twitter Suspended Accounts: ट्विटर के निलंबित खातों को ‘‘माफी’’ दी जा रही है- एलोन मस्क
एलन मस्क (Photo: Facebook)

एलोन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर एक ‘पोल’ जारी किया था जिसमें लोगों से उन खातों की बहाली को लेकर अपनी राय जाहिर करने को कहा गया था जिन्होंने ‘‘कानून नहीं तोड़ा है या किस तरह के ‘स्पैम’ (Spam) में लिप्त नहीं थे.’’ ऐसे खातों की बहाली के लिए 72 प्रतिशत वोट किए गए.

मस्क ने ‘पोल’ के नतीजों के बाद लिखा, ‘‘ लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है. अगले सप्ताह से माफी दी जाएगी. लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है.’’ मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खाता बहाल करते हुए पिछले सप्ताह भी लातिन के इसी मुहावरे ‘‘लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है’’ का इस्तेमाल किया था. यह भी पढ़ें : Twitter Layoffs 2022: ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों को इन कंपनियों से मिला Job का बंपर ऑफर, कहा- हम Musk की तरह नहीं

वर्ष 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद कथित तौर पर ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) में हिंसा किए जाने के कुछ दिन बाद जनवरी 2021 में उनका खाता स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.