
Ram Temple VIP Access for Foreigners: अयोध्या में राम मंदिर में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं को पासपोर्ट दिखाने पर वीआईपी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं विकसित कर रहा है. अयोध्या के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने कहा, ‘‘विदेशी श्रद्धालु तीर्थयात्री सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट दिखाकर राम जन्मभूमि में प्रवेश के लिए वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में ही 100 से अधिक विदेशी श्रद्धालु रामलला के दरबार में आए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आने वाले कई विदेशी और प्रवासी भारतीय अयोध्या में रुक रहे हैं. इनमें से कुछ प्रयागराज जाने से पहले राम लला के मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Know the Rules of Ramlala Darshan: रामलला के दर्शन को आ रहे दर्शनार्थी ध्यान दें! मंदिर में प्रवेश के लिए इन नियमों को जानें
राम मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा, ‘‘मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए पास ट्रस्ट या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जारी किए जाते हैं. विदेशी नागरिकों और एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जो मंदिर में सुचारु रूप से दर्शन सुनिश्चित करने के लिए अपने पासपोर्ट का उपयोग करके वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं. ट्रस्ट ने बताया कि राम लला के दरबार में आने वाले विदेशी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह मंदिर में वैश्विक रुचि को दर्शाता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)