इस्लामाबाद, सात जून पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में दो अधिकारियों सहित पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में इस कार्यालय में ये मामले सामने आये हैं।
यह भी पढ़े | इंग्लैंड में लोगों के लिए 15 जून से खुलेंगे पूजा स्थल, नए दिशानिर्देश किए गए जारी.
अखबार ने फारूकी के हवाले से कहा है कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिये मानक संचालन प्रक्रिया लागू की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पांच मामलों में दो अधिकारी और तीन कर्मचारी हैं।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान ने 2020 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई देखी: स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान.
पाकिस्तान में कोविड-19 से एक प्रांतीय मंत्री सहित कम से कम चार जन प्रतिनिधियों की मौत हो चुकी है।
देश मे पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,960 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़ कर 98,943 हो गये हैं।
कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत होने के साथ देश में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 2002 पहुंच गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)