
(Photo Credits ANI)
पुलिस ने बताया कि सैंया इलाके के रहने वाले चार लोग भगवान दास (35), वकील (35), राम स्वरूप (28) और सोनू (30) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर शादी समारोह में गए थे. उसने बताया कि ये चारों लोग शनिवार रात करीब 10 बजे लौट रहे थे तभी रास्ते में कागारौल इलाके में उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई.
उसने बताया कि इस घटना में चारों लोगों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार करन (17) की भी मौत हो गई और किशनवीर नामक एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. यह भी पढ़ें : Trying to Overturn the Train: हरदोई में रेल पटरी पर पत्थर, लोहे का बोल्ट रखने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए
किशनवीर का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उसकी भी हालत बेहद नाजुक बतायी गई है. पुलिस ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.