चंडीगढ़, 28 जून हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 402 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13,829 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी ।
विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि गुड़गांव में एक मौत हुयी जबकि फरीदाबाद और सोनीपत में दो-दो मरीजों की मौत हो गयी है।
इसमें कहा गया है कि आज होने वाली मौत के मामलों के साथ ही हरियाणा में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 223 हो गयी है।
गुड़गांव में अब तक कुल 84 मरीजों की मौत हुई है जबकि फरीदाबाद में 73 और सोनीपत में 18 लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार गुड़गांव, फरीदाबाद और सोनीपत जिलों में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 5,158, 3,456 और 1,195 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक कारेाना वायरस के 8,917 मरीजों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है जबकि फिलहाल 4,689 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।
राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने की दर 64.48 फीसद है।
हरियाणा में अब प्रति 10 लाख लोगों में 10,000 नमूनों की जांच की जा रही है।
बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के जो 402 नये मामले सामने आये हैं उनमें 131 फरीदाबाद के, 88 गुड़गांव के, 38 सोनीपत के, 14 रोहतक के,19 महेंद्रगढ़ के, 27 रेवाड़ी और 10 पानीपत के हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)