दिल्ली में जुलाई तक होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले? गृह मंत्री अमित शाह की खरी-खरी के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा- चीजें स्थिर हो रही हैं
मनीष सिसोदिया (Photo Credit: ANI)

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जुलाई के अंत तक दिल्ली में 5.5 लाख कोरोना (Coronavirus) मामलों के अपने पहले के अनुमान को वापस ले लिया. उन्होंने यह दावा किया कि स्थिति में निश्चित रूप से सुधार हो रहा है. उनकी टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के उस बयान के बाद आई जिसमें उन्होंने मनीष सिसोदिया के बयान को दिल्ली निवासियों के बीच "आतंक और भय" का कारण बताया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने नए बयान में कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल का मानना है कि COVID-19 के खिलाफ लड़ाई बहुत बड़ी है और कोई भी व्यक्ति या एजेंसी इससे अकेले नहीं निपट सकती है. इस भावना के साथ, सीएम सभी को एक साथ लाए हैं और उसके नतीजे भी दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 83 हजार के पार, 24 घंटे में 2,889 नए केस- 65 की मौत. 

COVID-19 के खिलाफ लड़ाई बहुत बड़ी है-

सिसोदिया ने कहा, "पिछले सप्ताह देखा गया कि चीजें स्थिर हो रही हैं, रिकवरी दर 62 फीसदी तक बढ़ गया है, आज दिल्ली में अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं, जो बीमार पड़ रहे हैं, मौतों की संख्या में कमी आ रही है. हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताहों में स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा जून की स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों ने 31 जुलाई तक दिल्ली में 5.5 लाख मामलों की भविष्यवाणी की थी.

बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.5 लाख केस हो जाने का अनुमान जताया था. उनके इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा था, "मुझे भरोसा है कि हम इस स्थिति में नहीं पहुंचेगे. हम इससे काफी बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि हमने निवारक उपायों पर जोर दिया है."

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज की तारीख में दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र, राज्य सरकार और एमसीडी तीनों मिलकर काम कर रही हैं.