मध्यप्रदेश में आज 221 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 13186 है और राज्य में 2545 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 557 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
मध्यप्रदेश में आज 221 नए #COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 13186 है और राज्य में 2545 सक्रिय मामले हैं। मौत का आंकड़ा 557 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/ltmKvusAKC— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
तेलंगाना में आज 983 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई .कुल मामलों की संख्या 14,419 हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 247 हो गया है. तेलंगाना में 9000 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,172 मरीज को छुट्टी दे दी गई है: राज्य सरकार
तेलंगाना में आज 983 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 4मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 14,419 हो गई है। मौत का आंकड़ा बढ़कर 247 हो गया है। तेलंगाना में 9000 सक्रिय मामले हैं और अब तक 5,172 मरीज़ को छुट्टी दे दी गई है: राज्य सरकार pic.twitter.com/LXpkVNt1VF— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित तिलक कॉलोनी एरिया में भीषण आग लगी है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद है. आग बुझाने का काम जारी.
रामपुर: तिलक कॉलोनी एरिया में भीषण आग लगी। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद है।आग बुझाने का काम जारी। एक स्ठानीय निवासी ने बताया," यहां मैंथे के तेल का गोदाम था,6-7 घरों में आग लगी है।वहां30-40 लोग होंगे।बचाव-कार्य चल रहा है। " #UttarPradesh pic.twitter.com/SN6vPS9nj4— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
महाराष्ट्र में आज 5493 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं और 156 मौतें हुई हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है जिसमें 70,607 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
महाराष्ट्र में आज 5493 नए #COVID19 मामले आज सामने आए हैं और 156 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई है जिसमें 70,607 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/lxwkvbOHOu— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6 और कर्मी का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया. अब तक कुल 90 सक्रिय मामले हैं और 223 ठीक हो चुके मामले हैं: ITBP
6 more personnel of Indo-Tibetan Border Police (ITBP) tested positive for #COVID19 in the last 24 hours. There are total 90 active cases & 223 have recovered till date: ITBP pic.twitter.com/lTwIPOvVVJ— ANI (@ANI) June 28, 2020
दिल्ली में आज 2889 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 83077 हो गई है जिसमें 27847 सक्रिय मामले, 52607 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2623 मौतें शामिल हैं: दिल्ली सरकार
Delhi reports 2889 new #COVID19 positive cases and 65 deaths today. Total number of cases stands at 83077 including 27847 active cases, 52607 recovered/discharged/migrated cases and 2623 deaths: Delhi Government pic.twitter.com/X5C07IUDDK— ANI (@ANI) June 28, 2020
मुंबई के धारावी इलाके से आज 13 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2245 हो गई है. मृत्यु का आंकड़ा 81 है: बृहन्मुंबई नगर निगम
13 new #COVID19 positive cases have been reported from Dharavi area of Mumbai today, taking the total number of cases to 2245. Death toll stands at 81: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)— ANI (@ANI) June 28, 2020
असम: राज्य में भारी वर्षा के बाद डिब्रूगढ़ में बाढ़ का पानी आवासीय क्षेत्रों और घरों में प्रवेश किया.
असम: राज्य में भारी वर्षा के बाद डिब्रूगढ़ में बाढ़ का पानी आवासीय क्षेत्रों और घरों में प्रवेश किया। pic.twitter.com/o5Y8r1Qplr— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
गाजियाबाद: कविनगर इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है: सुनील कुमार सिंह, CFO,
आग पर काबू पा लिया गया है किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है: सुनील कुमार सिंह,CFO, #Ghaziabad https://t.co/nSBpeROXA5 pic.twitter.com/ANHMC3p43z— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महानंदा नदी के बढ़ते जल स्तर के बारे में बात की और उन्हें बिहार के लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
I spoke to Bihar Chief Minister Nitish Kumar regarding the rising water level of Mahananda river and assured him of all possible help from the Centre for the protection of the people of Bihar: Union Home Minister Amit Shah https://t.co/yxQKD279DP— ANI (@ANI) June 28, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम अपने इस संबोधन में गलवान घाटी दुर्घटना के बारे में बात कर सकते हैं. साथ ही कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या पर भी वार्ता कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में प्रार्थना की. जम्मू में आज वार्षिक दरबार मूव के चलते जम्मू सचिवालय से 46 ट्रक फाइलों, दस्तावेजों और अन्य आधिकारिक सामग्री के साथ कश्मीर के लिए रवाना हुए.
6 जुलाई को श्रीनगर में कार्यालय खुलेंगे. इस साल कोविड-19 के कारण जम्मू के साथ-साथ श्रीनगर में दोनों कार्यालय खुले रहेंगे. मुंबई में 1,460 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं और 41 मौतें हुई हैं. कुल मामलों की संख्या 73,747 और मरने वालों की संख्या 4,282 है. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 27,134 हैं. हरियाणा में 543 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 13,427 हो गई है. अब तक कुल 8472 लोग ठीक / डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 218 हो गया है. बता दें कि गुवाहाटी में आज से 14 दिनों के लिए फिर से लॉकडाउन लागू होगा. महाराष्ट्र में लगातार बारिश की वजह से बुलढ़ाणा और संग्रामपुर जिले में बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं.
गुजरात के आणंद जिले में केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी जिसके बाद घटना स्थल पर 13 फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची. असम में एसपी समेत 30 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद शनिवार को कोरोना के 246 नए मामले गरज किए गए.