लखनऊ, 1 जनवरी: लखनऊ में बुधवार की सुबह एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई. त्यागी ने बताया, आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल से ही पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें: VIDEO: कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, डंडा लेकर नीचे खड़ी हो गई महिला; यूपी के संभल की घटना
त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है. घटनास्थल पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बबलू कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संग्रह करने के लिए सक्रियता के साथ जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
पारिवारिक विवाद में पिता की मदद से शख्स ने होटल में मां और 4 बहनों की हत्या की:
योगी जी ऐसे मुसलमानों को मत छोड़ना,जिसने हमारा जीना हराम कर दिया,हमारे घर पर कब्जा करना चाहते हैं
आरोपी हमारी बहनों को बेचना चाहते थे,मैंने उन्हें बचाया,आज ये बहुत तड़पी हैं"
ये बातें उस अरशद की हैं,जिसने लखनऊ में बाप के साथ मिलकर मां और 4 बहनों की हत्या कर दी#Lucknow #Murder pic.twitter.com/6hUL16rRRU
— Nishant Chaurasiya (@YourGhanshyam) January 1, 2025
उन्होंने कहा, ‘‘होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है और किसी भी तथ्य के सामने आते ही, उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा.’’कुमार ने कहा, ‘‘बरामद किए गए शवों में किसी की कलाई पर चोट है तो किसी के गले पर चोट है. चोट के इन निशानों, गवाहों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)