Jasprit Bumrah Milestone: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज
Jasprit Bumrah (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी(शुक्रवार) से सिडनी(Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. जिसमे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बुमराह ने महान गेंदबाज बिशन सिंह बेदी का 31 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 32 विकेट हासिल कर लिए हैं. यह भी पढ़ें: दूसरे दिन टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत! ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को किया आउट

सिडनी में खेले जा रहे इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. बुमराह न केवल इस सीरीज में बल्कि पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड लगभग पांच दशकों तक अटूट रहा था. उन्होंने 1977-78 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में 31 विकेट लिए थे. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए बुमराह ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है.

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है. उनकी गेंदबाजी में विविधता और निरंतरता ने उन्हें भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बना दिया है. इस सीरीज में बुमराह ने न केवल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं बल्कि भारतीय टीम की जीत की संभावनाओं को भी मजबूती दी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा है.