South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी(शुक्रवार) से केप टाउन(Cape Town) के न्यूलैंड्स(Newlands) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 ओवर में 4 विकेट पर 316 रन बना लिए. कप्तान टेम्बा बावुमा और रयान रिकेलटन की जोरदार पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. पहले दिन का खेल पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. रयान रिकेलटन अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं और टीम का स्कोर 400 के पार ले जाने का प्रयास करेंगे. पाकिस्तान को वापसी के लिए दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी करनी होगी, वरना मैच उनके हाथ से निकल सकता है. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पाकिस्तान पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत धीमी रही. सलामी बल्लेबाज एडन मार्कराम ने 40 गेंदों में 17 रन बनाए और मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद रयान रिकेलटन ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की. उन्होंने 232 गेंदों में नाबाद 176 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उनकी यह पारी तकनीक और आक्रामकता का अद्भुत प्रदर्शन रही.
दूसरी ओर, कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 179 गेंदों में 106 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. बावुमा और रिकेलटन के बीच 235 रन की साझेदारी ने पाकिस्तान को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि, सलमान अली आगा ने बावुमा को 76वें ओवर में आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए दिन मुश्किल भरा रहा. सलमान अली आगा ने 18 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट चटकाए और टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. मोहम्मद अब्बास और खुर्रम शहजाद ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन अन्य गेंदबाज खास प्रभाव नहीं डाल सके. आमिर जमाल ने 15 ओवर में 85 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, जिससे टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आई.