IND vs AUS 5th Test 2025 Day 2 Scorecard, Lunch Break: लंच ब्रेक तक, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर जोड़ें 101 रन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने झटके 2-2 विकेट
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी(शुक्रवार) से सिडनी(Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल रोमांचक रहा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 101 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. दोनों टीमों के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/5 था, जिसमें ब्यू वेबस्टर 28 और एलेक्स केरी 4 रन बनाकर नाबाद थे. यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने भारतीय गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की. जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) और मार्नस लाबुशेन (2) को पवेलियन भेजा. मोहम्मद सिराज ने सैम कॉन्स्टास (23) और ट्रैविस हेड (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. प्रसीध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ (33) को आउट कर भारतीय टीम को अहम सफलता दिलाई. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. बुमराह और सिराज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रसीध कृष्णा को 1 सफलता मिली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने संघर्ष करते नजर आए. मैच फिलहाल संतुलन में है, लेकिन दोनों टीमों के गेंदबाजों का दबदबा बना हुआ है.

पहली पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. यशस्वी जायसवाल (10) और केएल राहुल (4) जल्दी पवेलियन लौट गए. शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (17) भी बड़ा योगदान नहीं दे सके. भारतीय पारी को रिषभ पंत (40) और रवींद्र जडेजा (26) ने संभालने की कोशिश की, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा. जसप्रीत बुमराह ने अंत में 22 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे भारत 185 रन तक पहुंच सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क ने 3 और कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके.