Bokaro Road Accident: झारखंड के बोकारो में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, तीन घायल
(Photo Credits ANI)

बोकारो (झारखंड), 14 दिसंबर : झारखंड के बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह दुर्घटना शुक्रवार देर शाम बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास हुई.

बेरमो के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीएन सिंह ने बताया कि चार पहिया वाहन जाम में फंसे ट्रक से पीछे से टकरा गया. एसडीपीओ ने बताया कि चार पहिया वाहन में करीब आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : प्रियंका और कई अन्य सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया, वायनाड के लिए राहत पैकेज की मांग की

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से पांच मृत अवस्था में थे. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना से पहले सड़क पर एक और दुर्घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर रखा था.