जरुरी जानकारी | बाजार में पांच दिनों से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 1,293 अंक उछला, निफ्टी नये शिखर पर

मुंबई, 26 जुलाई स्थानीय शेयर बाजारों में पांच दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 1,293 अंक का उछाल दर्ज किया गया। तेजी के बीच एनएसई निफ्टी भी 24,834 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ।

निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में रहा।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,387.38 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 प्रतिशत चढ़कर 24,834.85 अंक के नये शिखर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल नेस्ले को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाभ में रहे। भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.51 प्रतिशत लाभ में रहा। अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

वहीं नुकसान में रहने वाली एकमात्र कंपनी नेस्ले में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

यूरोप के बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नुकसान में रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,605.49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

इससे पहले के पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,303.66 अंक यानी 1.60 अंक टूट गया था। वहीं निफ्टी 394.75 अंक यानी 1.59 नीचे आया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)