Maersk Frankfurt Ship Fire Update: भारतीय तटरक्षक बल ने शनिवार को कहा कि कारवार तट के पास एक व्यापारिक जहाज में लगी आग पर 24 घंटे से अधिक समय बाद काबू पा लिया गया है, लेकिन चालक दल के 21 सदस्यों में से एक लापता है. शुक्रवार अपराह्न 2:10 बजे मैरस्क फ्रैंकफर्ट में आग लगने की सूचना मिलने के बाद तटरक्षक बल के तीन जहाजों को आग बुझाने के लिए भेजा गया था. तटरक्षक बल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जहाज फिलहाल कर्नाटक के कारवार से 17 मील दूर स्थित है।बल के महानिरीक्षक और पश्चिमी क्षेत्र के कमांडर भीष्म शर्मा ने कहा कि 1,154 कंटेनर ले जाने वाले व्यापारिक जहाज में ‘बेंजीन’ और ‘सोडियम साइनेट’ जैसी खतरनाक सामग्री भी है.
शुक्रवार को मुंद्रा से कोलंबो जाते समय गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में पहुंचने पर मैरस्क फ्रैंकफर्ट में आग लग गई थी। शर्मा ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि तटरक्षक बल ने सबसे पहले अपने उन्नत अपतटीय पोत ‘आईसीजी सचेत’ को आग बुझाने के लिए तैनात किया, और बाद में आईसीजी पोत-सुजीत तथा सम्राट के अलावा उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 और एक डोर्नियर को भी भेजा गया. यह भी पढ़े: INS Brahmaputra Fire: बुरी खबर! आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ नौसेना का युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र, एक नाविक लापता
देखें वीडियो:
#WATCH | ICG ships and aircraft continue to respond to emergency onboard MV Maersk Frankfurt. The four-member salvage team including chemical experts have been successfully embarked on the vessel. ICG ships and aircraft with their firefighting effort have suppressed the fire.… pic.twitter.com/Tm3lldjpOK
— ANI (@ANI) July 22, 2024
उन्होंने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है तथा कहीं और लपटें नहीं देखी जा रहीं, केवल सफेद धुआं (देखा जा रहा है) जो इस बात का संकेत है कि आग मामूली रह गई है।”शर्मा ने कहा कि तेज हवाएं, खराब मौसम और कम दृश्यता आग बुझाने में चुनौती पेश कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि व्यापारिक जहाज पर फिलीपीन के 17, यूक्रेन के दो, मोंटेनेग्रिन और रूस के एक-एक नागरिक समेत चालक दल के 21 सदस्य सवार थे। चालक दल का फिलीपीनी सदस्य लापता है तथा 20 अन्य सुरक्षित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)