INS Brahmaputra Fire: भारतीय नौसेना ने बताया कि 21 जुलाई, रविवार शाम को मुंबई नौसैनिक डॉकयार्ड में भारतीय युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लग गई थी. यह 3,850 टन वजनी मल्टी-रोल फ्रिगेट है. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन फ्रिगेट पूरी तरह से एक तरफ (बंदरगाह की तरफ) गंभीर झुक गया है. जहाज अपने बर्थ के साथ-साथ और भी झुकता चला गया और फिलहाल एक तरफ टिका हुआ है. तमाम कोशिशों के बावजूद, जहाज को सीधा नहीं किया जा सका.
इस हादसे में एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है, जिसकी तलाश जारी है. दुर्घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने जांच का आदेश दिया है.
आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ नौसेना का युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र
In the fire incident onboard the frigate INS Brahmaputra, the warship experienced severe listing to one side (port side). Despite all efforts, the ship could not be brought to the upright position. The ship continued to list further alongside her berth and is presently resting on… pic.twitter.com/hCpZtIOGjD
— ANI (@ANI) July 22, 2024
जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना के बहु-भूमिका वाले फ्रिगेट जहाज ब्रह्मपुत्र पर 21 जुलाई 24 की शाम को उस समय आग लग गई थी, जब उसकी मरम्मत की जा रही थी. नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई एनडी (एमबीआई) और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशमन कर्मियों की सहायता से जहाज के चालक दल ने 22 जुलाई 24 की सुबह तक आग पर काबू पा लिया था. इसके अलावा, आग के शेष जोखिम के आकलन के लिए सैनिटाइजेशन जांच सहित अनुवर्ती कार्रवाई की गई.