CM Shinde on Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के कारण सोमवार यानी आज आम जनजीवन ठप हो गया. क्योंकि भारी बारिश की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेन के ट्रैकों पर पानी भरने से सेन्ट्रल रेलवे के साथ हार्बर और पश्चिम रेलवे सेवा प्रभावित हुई. बारिश की वजह बेस्ट सेवा भी कुछ समय के लिए प्राभावित हुई. मुंबई में जारी बारिश को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि फिलहाल सभी सड़कों पर यातायात फिर से शुरू हो गया है. बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी शहर के सभी जलभराव वाले स्थानों पर मौजूद हैं.
मीडिया से बातचीत में सीएम शिंदे ने कहा कि "कल रात से मुंबई में 300 मिमी बारिश हुई, रेलवे के लगभग 200 पंप और बीएमसी के 400 से अधिक पंपों का इस्तेमाल कर पानी निकाला जा रहा है. वहीं ट्रेन सेवा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं. आपदा प्रबंधन अधिकारी, सेना, नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर हैं. जरूरत पड़ने पर मदद को तैयार हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: डरा रही डूबती मुंबई की तस्वीरें; सड़कें-रेल पटरियां सब डूबीं; 50 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल
मुंबई बारिश को लेकर सरकार अलर्ट पर:
#WATCH | On Mumbai rains, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Traffic has resumed on all roads. Senior BMC officials are present at all waterlogging-prone spots in the city. The State Disaster Management Authority, NDRF, BMC are on alert. Traffic is running on Eastern and Western… pic.twitter.com/N7Ai24PwyA
— ANI (@ANI) July 8, 2024
बीएमसी ने एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में भारी से बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आज अपराह्न एक बजकर 57 मिनट पर समुद्र में 4.40 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.’’
जानें मध्य रेलवे के PRO ने क्या कहा:
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पड़ोसी ठाणे के बीच मुख्य रेल मार्ग की ‘फास्ट’ लाइन पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण रेल सेवाओं को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि ‘स्लो’ लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं जारी हैं.
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि मुंबई में भारी बारिश और उच्च ज्वार के कारण उपनगरीय खंड पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और लोगों से कहा गया है कि अगर जरूरी नहीं है तो रेल सेवाओं का इस्तेमाल करने से बचें
पश्चिमी रेलवे ने कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी रेल की पटरियों के स्तर से ऊपर आ गया है जिसके चलते उपनगरीय ट्रेनें 10 मिनट के विलंब से चल रही हैं.
पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुंबई वालों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे पटरियों से पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता वाले पंप का उपयोग किया जा रहा है.