प्रयागराज (उप्र), 1 अप्रैल : नगर के पुराने चौक में घंटाघर स्थित नेहरू कांप्लेक्स में शनिवार सुबह लगी आग पर साढ़े चार घंटे में काबू पा लिया गया और दोपहर लगभग एक बजे तक आग पूरी तरह बुझ गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे घंटाघर स्थित नेहरू कांप्लेक्स में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं.
उन्होंने बताया कि घटना की भयावहता को देखते हुए पूरे जनपद से विभाग की 20 गाड़ियों और लगभग 100 अधिकारियों /कर्मचारियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया और हाइड्रोलिक मशीनों को भी उपयोग में लाया गया. उनके अनुसार साढ़े चार घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. यह भी पढ़ें : Bihar Communal Violence: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग गिरफ्तार, पुलिस का दावा-स्थिति सामान्य
पांडेय ने बताया कि नेहरू कांप्लेक्स में 210 दुकानें हैं जो भूतल और तीन तलों में स्थित हैं. उनके मुताबिक अग्निशमन विभाग की तत्परता से लगभग 30 दुकानें ही प्रभावित हुईं हैं. उनका कहना था कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है लेकिन इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.