देश की खबरें | एनआईसी पर संदिग्ध मालवेयर हमले के बाद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने बड़े साइबर हमले से किया इनकार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि संदिग्ध मालवेयर हमले को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की शिकायत के बाद उसने एक मामला दर्ज किया है । कंप्यूटर पर आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में एक कर्मचारी को दिक्कतें आने के बाद एनआईसी ने शिकायत की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनआईसी के एक कर्मचारी के आधिकारिक आईडी पर एक ई-मेल भेजा गया और लिंक पर क्लिक करने के बाद ऐसा लगा कि उस कंप्यूटर में मालवेयर सेट हो गया । एनआईसी ने दावा किया है कि डाटा को नुकसान नहीं हुआ है ।

यह भी पढ़े | लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा- ये ‘नो डाटा गवर्मेंट’ है: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि एनआईसी की शिकायत पर सितंबर के पहले सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज की गयी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच की और स्रोत की पहचान की ।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि फिलहाल वे स्रोत का खुलासा नहीं कर सकते क्योंकि मामले में आगे जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना महामारी को लेकर केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में 5 अक्टूबर तक सभी स्कूल रहेंगे बंद.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बड़े कार्यालयों में साइबर सेंधमारी के बारे में मीडिया के कुछ धड़े में आयी खबरें बेबुनियाद हैं और मौजूदा जांच से उसका संबंध नहीं है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय का एनआईसी केंद्र और राज्य सरकारों, जिलों और अन्य सरकारी विभाग को डिजिटल बुनियादी ढांचा मुहैया कराता है और ई-गवर्नेंस परियोजनाओं में मदद करता है ।

एक बयान में दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी) अनिल मित्तल ने कहा, ‘‘एक कर्मचारी ने हाल में बताया था कि एनआईसी द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक ई-मेल अकाउंट तक पहुंच में दिक्कतें आ रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनआईसी ने पाया है कि अज्ञात साइबर तत्वों ने इसमें सेंध लगाने का प्रयास किया लेकिन मजबूत साइबर सुरक्षा तंत्र से इसकी पहचान कर ली गयी। ’’

मित्तल ने कहा कि एहतियात के तौर पर मामले की औपचारिक जांच शुरू की गयी और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में एक मामला दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)