देश की खबरें | राजस्‍थान में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, 4.95 करोड़ मतदाता पंजीकृत

जयपुर, 18 जनवरी राज्‍य निर्वाचन विभाग ने 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 10,61,303 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। राज्य में अब कुल मतदाताओं की संख्या 4,95,80,319 हो गयी है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है।

गुप्ता ने बताया प्रदेश में एक जनवरी 2021 की अर्हता के साथ मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 10,61,303 मतदाता जोड़े गए हैं। इनमें से 5,61,732 पुरुष और 4,99,571 महिला मतदाता हैं। जोड़े गए नामों में से 18-19 आयु वर्ग के 6,95,016 युवा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद युवाओं के इतने नाम पंजीकृत होना राज्य में लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुखद संकेत हैं।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 3,55,706 मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में से हटाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1.44 प्रतिशत मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

गुप्ता ने बताया कि आज सोमवार 18 जनवरी, 2021 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में कुल 4,95,80,319 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2,58,47,752 पुरूष मतदाता एवं 2,37,32,567 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर, 2020 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल 4,88,74,722 मतदाता थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के बाद अब निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)