Cyclone Yaas: ओडिशा में नदी में नौका पलटी, 10 लोगों को बचाया गया
नाव पलटी/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Facebook)

जगतसिंहपुर (ओडिशा), 26 मई: चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक नदी में नौका के पलट जाने के बाद जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मिलकर 10 लोगों को बचा लिया. जगतसिंहपुर जिलाधिकारी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें बचाव कर्मियों को एक नौका में लोगों को बैठाते देखा जा सकता है. जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी संग्राम के मोहापात्रा ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘चक्रवात यास के दौरान नदी में नौका पलटने के बाद देर रात 10 लोगों को बचाकर एनडीआरएफ और बीडीओ, एरासामा ने शानदार काम किया.’’ उन्होंने कहा कि यह कठिन अभियान हल्की बारिश और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के बीच चलाया गया.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी बचाव प्रयासों की प्रशंसा की है. पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘एनडीआरएफ और एरासामा के बीडीओ की टीम ने रात में साहसी बचाव अभियान के दौरान जो त्वरित कार्रवाई की, मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. इस अभियान के कारण 10 लोगों का जीवन बच गया.’’

यह भी पढ़ें- Cyclone Yaas: ओडिशा में पूरी हुई भीषण चक्रवाती तूफान यास की लैंडफॉल की प्रक्रिया, कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहादुरी प्रशंसनीय है.’’ चक्रवात यास ओडिशा में धामरा बंदरगाह के निकट बुधवार सुबह पहुंचा. इस दौरान 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)