छोटा उदयपुर (गुजरात), 10 जून गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के एक गांव में 15 फुट गहरे कुएं में फंसी एक मादा तेंदुए को लकड़ी की सीढ़ी लगाकर बचाया गया. एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए घटना के वीडियो में चार साल की मादा तेंदुए को सीढ़ी की सहायता से कुएं से बाहर आते देखा जा सकता है. मादा तेंदुआ कुएं से बाहर आते ही क्वान्त तालुका के रणवाद गांव में झाड़ियों में जा छिपी.
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होना चाहिये, इसने अंतहीन दर्द दिये हैं: डीजीपी दिलबाग सिंह.
एक अधिकारी ने बताया कि मादा तेंदुआ मंगलवार को शिकार करने के चक्कर में गलती से कुएं में गिर गई होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)