नयी दिल्ली, तीन जुलाई अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को कहा कि भारत की प्रमुख कप प्रतियोगिता फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट की छह साल के अंतराल के बाद 2023-24 के सत्र में वापसी होगी।
एआईएफएफ ने इसके साथ ही आईलीग में पांच नई टीमों को शामिल करने का फैसला किया है। इसके अलावा कर्नाटक राज्य फुटबॉल संघ (केएफएसए) के सचिव सत्यनारायण एम को एआईएफएफ का नया उप महासचिव नियुक्त किया गया है।
एआईएफएफ ने यह फैसले कार्यकारी समिति की बैठक में लिये।
एआईएफएफ ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि फेडरेशन कप 2023-24 सत्र से भारत की प्रमुख कप प्रतियोगिता होगी।
जहां तक आईलीग का सवाल है तो पांच टीमों के लिए वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (भैनी साहिब गांव, पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु, कर्नाटक), कॉनकैटनेट एडवेस्ट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली), और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (अंबाला, हरियाणा) ने बोलियां लगाई थी।
कार्यकारी समिति ने सभी पांच बोलीदाताओं को आईलीग में शामिल करने का फैसला किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)