Father's Day: पिता के लिए बच्चों पर प्यार लुटाने के पांच तरीके
फादर्स डे 2022 (Photo Credits: File Image)

टोरंटो, 19 जून : बचपन जीवन का सबसे गतिशील समय होता है. अभिभावक हों या फिर देखभाल करने वाले, यह समय उनके लिए बच्चों के जीवन पर छाप छोड़ने का एक बेहतरीन अवसर होता है. इस दौरान बच्चे नए रिश्तों और नयी दुनिया से रूबरू होते हैं. प्यार भरे संबंधों के जरिये बच्चे सीखते हैं कि अच्छा इंसान कैसे बना जाता है. साथ ही वे अपनी कमजोरी, ताकत व संवेदनशीलता के बारे में जानते हैं और जोखिम उठाने के तरीकों, गलतियों से सबक लेने और अपनी भावनाओं को काबू में रखना सीखते हैं.

ये अमूल्य सबक हैं, जो आपके बच्चे में समाकर उसके जीवन को ठोस आधार प्रदान कर सकते हैं, जिससे वह खुद से और दूसरों से एक सुरक्षित व प्रेमपूर्ण संबंध कायम कर सकता है. वहीं, ऐसा माना जाता है कि पिता बच्चों को विविध अनुभव प्रदान करते हैं और उनके दीर्घकालिक विकास व कल्याण पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं. अमेरिका में लगभग 2,200 माता-पिता पर किए गए एक सर्वेक्षण में 90 प्रतिशत पुरुषों ने माना कि पिता बनना उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी है. यह भी पढ़ें : Father's Day: फादर्स डे पर अपने पिता के साथ इन कॉकटेल का आनंद उठाए

हालांकि, इनमें से 76 फीसदी ने यह भी कहा कि बच्चों को पालना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है. एक शोध में पाया गया है कि पिता अपने बच्चों से जीवन से जुड़े प्रश्न अधिक पूछते हैं, जिससे बच्चे के संचार कौशल और के विकास में उल्लेखनीय वृद्धि होती है.