पीलीभीत (उप्र), 20 मई: पीलीभीत के न्यूरिया थाना इलाके में शनिवार की सुबह एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. न्यूरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उदयवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के खेर का फार्म निवासी जॉर्ज दास उर्फ पन्ना दास (55) और उनके पुत्र सुमित दास (30) कार में बैठकर नोएडा से अपने घर आ रहे थे. यह भी पढ़ें: MP Road Accident: शाजापुर में बस-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, 15 घायल
उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह कार चला रहे सुमित को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. सिंह ने कहा कि इस हादसे में पिता की कार में फंस कर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना पाकर न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे पन्नादास को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने गंभीर रूप से घायल सुमित को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)