हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ‘मानवता के आधार’ पर आंदोलन वापस लेने की बृहस्पतिवार को अपील की. मुख्यमंत्री ने यह अपील ऐसे समय की है, जब राज्य सरकार ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बंद स्थानों और खुले स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोगों की अधिकतम संख्या घटाकर क्रमश: 50 और 200 निर्धारित कर दी है. इससे पहले, राज्य सरकार ने खुले स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 500 लोगों के और बंद स्थान पर होने वाले कार्यक्रम में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी. यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान दिल्ली में प्रदर्शन स्थल छोड़कर चले गए हैं राकेश टिकैत ने खबरों का किया खंडन, कही ये बड़ी बात.













QuickLY